For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Engineer Suicide ससुराल वालों के घर बेंगलुरू पुलिस ने चिपकाया नोटिस

05:00 AM Dec 14, 2024 IST
engineer suicide ससुराल वालों के घर बेंगलुरू पुलिस ने चिपकाया नोटिस
नोटिस चिपकाते पुलिस अधिकारी। - प्रेट्र
Advertisement

जौनपुर, 13 दिसंबर (एजेंसी)
Engineer Suicide इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या की चल रही जांच के सिलसिले में, बेंगलुरू पुलिस ने उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया के घर पर एक नोटिस चिपकाया। निकिता मामले में एक आरोपी भी हैं।

Advertisement

Engineer Suicide सब-इंस्पेक्टर संजीत कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे खोवा मंडी रिजवी खान मोहल्ला में निकिता के घर पहुंची और नोटिस चिपकाया। नोटिस में कहा गया, ‘निकिता सिंघानिया अपने पति अतुल सुभाष की मौत संबंधी परिस्थितियों के बारे में पूछताछ के लिए तीन दिनों के भीतर बेंगलुरू के मराठाहल्ली पुलिस थाने में पेश हों।’ नोटिस केवल निकिता को संबोधित है। उसमें उनकी मां निशा सिंघानिया, चाचा सुशील सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया सहित अन्य आरोपी परिवार के सदस्यों का उल्लेख नहीं किया गया था। इन लोगों का नाम प्राथमिकी में है। नोटिस चिपकाने के समय घर का मुख्य द्वार बंद था और परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।

दहेज और घरेलू हिंसा से कानूनों में सुधार के लिए याचिका

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें दहेज और घरेलू हिंसा से जुड़े मौजूदा कानूनों में सुधार के लिए विशेषज्ञों की समिति बनाने का अनुरोध किया गया है ताकि दुरुपयोग रोका जा सके। याचिका में विवाह पंजीकरण के दौरान दिए गए सामान या उपहारों को रिकॉर्ड करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है। याचिका में 2010 के एक मामले में शीर्ष अदालत की टिप्पणियों पर अमल करने की भी मांग की गई, जिसमें न्यायालय ने आईपीसी की धारा 498 ए के दुरुपयोग को चिह्नित किया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement