दोस्त ही निकला इंजीनियर जितेंद्र का कातिल
नाहन, 3 जून (निस)
हिमाचल प्रदेश की सिरमौर पुलिस ने इंजीनियर जितेंद्र सिंह की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मामले में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष कुमार को पूछताछ के लिए जिला की कालाअंब पुलिस अमृतसर से लेकर आई और पूछताछ के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आरोपी मनीष कुमार को अदालत में पेश किया जाएगा।
एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि मामला 30 मई को सामने आया था। एएसपी ने बताया कि उज्जल माजरी फॉरेस्ट चेक पोस्ट में सड़क पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक किया गया तो पीड़ित की गाड़ी घटनास्थल की तरफ आती हुई और वारदात के बाद गाड़ी वापस जाती दिखाई दी। 31 मई को पीड़ित के दोस्त का संदेह के आधार पर पता करने के लिए पुलिस थाना कालाअंब से एक टीम चंडीगढ़, मोहाली, अमृतसर के लिए रवाना की गई। एएसपी ने बताया कि गत 2 जून को जितेंद्र के दोस्त की तलाश पंजाब में की गई। पुलिस ने जितेंद्र के दोस्त मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
जितेंद्र ने चंडीगढ़ ओजस अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। एएसपी ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को आरोपी मनीष कुमार को पूछताछ के लिए अमृतसर से कालाअंब पुलिस थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड लेकर मामले में आगामी जांच अमल में लाई जाएगी। जितेंद्र सिंह पंजाब के खरड़ में कार्यरत था, जो विकास खंड नाहन के बर्मा पापड़ी गांव का रहने वाला था, जिसे पालियों गांव के समीप सड़क किनारे गंभीर हालत में बरामद किया गया था।