ENG vs WI : ट्रैफिक जाम के कारण इंग्लैंड-वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच में विलंब, बाइक से पहुंचे खिलाड़ी
07:00 PM Jun 03, 2025 IST
Advertisement
लंदन, 3 जून (एपी)
ENG vs WI : लंदन में ट्रैफिक जाम के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच की शुरूआत में विलंब हो गया चूंकि दोनों टीमों की बसें जाम में फंस गई थी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बस से उतरकर बाइक से स्टेडियम पहुंचने का फैसला किया।
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच से पहले वार्मअप के लिए समय पर पहुंच गए, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस में ही रहे और टॉस के निर्धारित समय से 10 मिनट बाद पहुंचे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने हंसते हुए कहा कि हमें पैदल चलकर आना चाहिए था।
ब्रिटेन की पीए समाचार एजेंसी के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का होटल ओवल से पांच किलोमीटर दूर था। टॉस 40 मिनट विलंब से हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
Advertisement
Advertisement