For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ENG vs IND : पांच टेस्ट, एक मिशन... एक बार फिर विदेशी सरजमीं पर इतिहास रचने को तैयार भारतीय शेर, ब्रिटेन पहुंची टीम

04:12 PM Jun 07, 2025 IST
eng vs ind   पांच टेस्ट  एक मिशन    एक बार फिर विदेशी सरजमीं पर इतिहास रचने को तैयार भारतीय शेर  ब्रिटेन पहुंची टीम
धर्मशाला में रविवार को विकेट झटकने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद शमी के साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल। -रॉयटर्स
Advertisement

लंदन, 7 जून (भाषा)

Advertisement

ENG vs IND : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए ब्रिटेन पहुंच गई है। यह श्रृंखला 2025-27 आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है। भारतीय टीम शुक्रवार की रात को मुंबई से ब्रिटेन के लिए रवाना हुई थी।

नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के हाल ही में संन्यास लेने के बाद एक नए युग की शुरुआत होगी। कई भारतीय खिलाड़ी भारत ए टीम के हिस्से के रूप में पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। भारत ए अभी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनधिकृत टेस्ट श्रृंखला में भाग ले रही है।

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किए गए साई सुदर्शन ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है विशेषकर टेस्ट श्रृंखला के लिए। ब्रिटेन में आपका स्वागत है।'' पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। इसके बाद बर्मिंघम (2-6 जुलाई), लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और ओवल (4-8 अगस्त) में मैच खेले जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement