मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इन्फोर्समेंट दस्ते ने गिराये अवैध निर्माण

01:09 PM Aug 19, 2021 IST

पिंजौर, 18 अगस्त (निस)

Advertisement

जिला नगर योजनाकार इंफोर्समेंट अधिकारी प्रियम भारद्वाज के नेतृत्व में बुधवार को तोड़फोड़ दस्ते ने नगर परिषद क्षेत्र के पिंजौर और ब्लॉक के गांवों में बिना अनुमति के काटी जा रही कॉलोनी और भवनों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान कई लोगों ने तोड़फोड़ का विरोध भी किया। आज सुबह ही भारी पुलिस फोर्स और जेसीबी मशीन लेकर डीटीपी नगर परिषद के गांव भोगपुर पिंजौर पहुंचीं।

कालका नायब तहसीलदार पूनम सोलंकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट थी। डीटीपी प्रियम भारद्वाज ने बताया कि कंट्रोल्ड एक्ट, अर्बन एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गांव भोगपुर बुर्ज कोटियां, मीरपुर बक्शीवाला में अवैध निर्माण गिराए गए।

Advertisement

भोगपुर में लगभग 1 एकड़ में पनप रही अवैध कॉलोनी में 10 डीपीसी, 3 अस्थाई शेडों को गिराया गया, मीरपुर बक्शीवाला में 2 दुकाने और बुर्ज कोटिया में एक होटल-क्लब को सील किया गया।

Advertisement
Tags :
इन्फोर्समेंटगिरायेदस्तेनिर्माण