For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

End of love story: पाकिस्तानी लवर से मिलने अमेरिका से पहुंची महिला, फिर जो हुआ वह चौका देने वाला था

01:18 PM Feb 06, 2025 IST
end of love story  पाकिस्तानी लवर से मिलने अमेरिका से पहुंची महिला  फिर जो हुआ वह चौका देने वाला था
सांकेतिक फोटो istockphoto
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जनवरी (ट्रिन्यू)

Advertisement

End of love story:  पाकिस्तानी प्रेमी के लिए एक महिला अमेरिका से सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गई, लेकिन उसके साथ वहां जो कुछ हुआ वह सब उसके लिए अप्रत्याशित था। हालत यह हो गई कि उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई।

न्यूयॉर्क निवासी ओनिजाह एंड्रयू रॉबिन्सन अपने 19 वर्षीय ऑनलाइन दोस्त निदाल अहमद मेमन से शादी करने के इरादे से पाकिस्तान आई थीं, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया।

Advertisement

रॉबिन्सन जब कराची पहुंचीं तो मेमन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकारने से इन्कार कर दिया। इससे निराश होकर वह मेमन के घर के बाहर डेरा डालकर बैठ गईं। इस दौरान उनका वीजा भी समाप्त हो गया, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं।

मामले ने पकड़ा तूल

रॉबिन्सन की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जब पाकिस्तानी कार्यकर्ता और यूट्यूबर ज़फ़र अब्बास ने उनकी मदद के लिए आवाज उठाई। इसके बाद सिंध के गवर्नर कमरान खान टेसोरी ने हस्तक्षेप किया और उन्हें वापस अमेरिका भेजने के लिए वीजा की समस्या हल करने और टिकट की व्यवस्था करने की पेशकश की।

वापस लौटने से इन्कार

रॉबिन्सन ने वापस लौटने से इन्कार कर दिया और अजीबोगरीब मांगें रखनी शुरू कर दीं। उन्होंने मीडिया के सामने पाकिस्तानी नागरिकता की मांग की और मेमन से हर हफ्ते 3,000 डॉलर देने की डिमांड कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से 1,00,000 डॉलर और 20,000 डॉलर नकद की मांग कर सबको चौंका दिया। जब उनसे पूछा गया कि इस पैसे का क्या करेंगी, तो उन्होंने कहा, "यह मेरे धर्म के खिलाफ है कि मैं तुम लोगों को अपने काम के बारे में बताऊं।"

मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती

रॉबिन्सन के बेटे जेरेमिया एंड्रयू रॉबिन्सन ने दावा किया कि उनकी मां बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। इसके बाद, उन्हें कराची के जिन्ना पोस्टग्रेजुएट अस्पताल के मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मानसिक स्थिति की जांच की गई। आखिरकार, महीनों तक पाकिस्तान में रहने के बाद, रॉबिन्सन को अमेरिका लौटने की मंजूरी मिल गई। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अब अमेरिका वापस जा रही हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement