अतिक्रमण हटाया, शॉपिंग मॉल सील
गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र)
नगर निगम के जोन 3 के दस्ते ने नये गुरुग्राम के कई इलाकों तथा मुख्य रोड पर अभियान चलाया और इस दौरान अतिक्रमण हटाये और व्यावसायिक गतिविधियों को सील किया। सेक्टर-27-28 स्थित ग्लेरिया रोड, सेक्टर 54-56 की रेडलाइट के बीच रोड के साथ, गोल्फ कोर्स रोड, हांगकांग मॉल के नजदीक रेहड़ी, झुग्गी-झोपड़ी, फुटपाथ से नारियल की अस्थायी दुकानों, अवैध फल विक्रेताओं, सड़क के साथ बैठे मिट्टी बर्तन विक्रेताओं को अभियान के तहत हटाया गया।
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के आदेश पर ये कार्रवाई की गई। तीन दिन से चल अभियान के तहत सेक्टर-27-28 ग्लेरिया रोड पर अवैध रूप से चल रहे माॅल को सील कर दिया गया। इस मॉल में जनरल स्टोर समेत फल-सब्जियां बेची जाती थी। बीते सप्ताह भी विभाग ने यहां पर अवैध झुग्गी, फल विक्रेता, पान, बीडी, सिगरेट विक्रेताओं को हटाने का काम किया था। यहां पर अन्य गतिविधियों को भी बंद करने के लिए विभाग लगातार तोड़फोड़ अभियान चला रहा है। सुशांत लोक स्थित सी-ब्लाक में भी चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने का काम किया।
नगर निगम मानेसर के आयुक्त ने विकास कार्याें पर की चर्चा
नगर निगम मानेसर के आयुक्त साहिल गुप्ता ने शुक्रवार को निगम के इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक करके निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें पर चर्चा की। इससे पहले बृहस्पतिवार को नगर निगम आयुक्त साहिल गुप्ता ने निगम क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के कार्यों के प्रति असंतोष प्रकट किया। उन्होंने एक्सईएन को सप्ताह में एक बार मौका विजिट करने के लिए शेड्यूल बनाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि गांव कासन में सीवर, पानी की लाइन बिछाने का काम चल रहा है। यहां दो चैपाल का निर्माण कार्य भी चल रहा है। आयुक्त ने इस काम को 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि गांव खोह में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। अधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त् को बताया कि गांव रामपुरा, गढ़ी-हरसरु, कुकडौला और नैनवाल में चल रहे विकास कार्याें के बारे में भी आयुक्त को सूचित किया। आयुक्त ने कहा कि जिन गांवों में निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं अगले सप्ताह तक वे सभी जगहों का मौका निरीक्षण करेंगे।