ओल्ड गुरुग्राम रोड़ पर सेक्टर 4/7 चौक से रेलवे स्टेशन तक हटाया अतिक्रमण
गुरुग्राम, 25 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की इंर्फोसमेंट टीम ने कल ओल्ड गुरुग्राम में एक डेमोलेशन ड्राइव चलाई, जिसमें सेक्टर 4/7, 4/5, 4/3ए और 6/12 के दोनों तरफ 4 किलोमीटर के हिस्से को कवर किया गया। सेक्टर 4/7 और उसके आस-पास के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत कई अनुरोधों के साथ गुरुग्राम के उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित समाधान शिविर के दौरान प्रस्तुत नवीनतम शिकायतों को संबोधित करने के लिए यह कार्रवाई की गई, जिसमें ड्रीम्ज मॉल, सेक्टर 4 से रेलवे स्टेशन तक फैले इस हिस्से पर फेरीवालों और विक्रेताओं द्वारा अवैध और बड़े पैमाने पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि दुकानदारों ने अवैध रूप से सड़कों तक अपना क्षेत्र बढ़ाकर और रास्ते पर कब्जा करके कई सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है। इसके अलावा, गुरुग्राम नगर निगम से बिना किसी अनुमति के कई रेहड़ी-पटरी और खोखे भी अवैध रूप से चल रहे हैं। शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए, जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ ने निवासियों के साथ दो बार साइट का दौरा किया और सभी स्थानों पर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
बिना लाइसेंस वाले स्ट्रीट वेंडर्स और अवैध झुग्गियों को हटाया
जीएमडीए से इंर्फोसमेंट टीम के प्रमुख आरएस बाठ के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान एमसीजी अधिकारियों, ट्रैफ़िक पुलिस और लगभग 100 पुलिस कर्मियों की टीम ने जीएमडीए के मुख्य कैरिज वे पर लगभग 350 दुकानों के सामने पाए गए अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटा दिया। इसके अतिरिक्त, 30 मीटर चौड़ी सड़क और जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट पर नगर निगम की अनुमति के बिना संचालित की जा रही बड़ी संख्या में झुग्गियों, दुकानों, बिना लाइसेंस वाले स्ट्रीट वेंडरों को भी हटा दिया गया।