फरीदाबाद में सड़क के लिए अतिक्रमण हटाया, लोगों ने किया विरोध
फरीदाबाद, 31 जनवरी (हप्र)
जिले के धौज थाना क्षेत्र में फतेहपुर तगा से कुरेशीपुर जाने वाली सडक़ के चौड़ीकरण के लिए शुक्रवार को पंचायत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से लगभग 25 घरों के सामने के अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
गांव के वर्तमान सरपंच आस मोहम्मद की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। सड़क चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। प्रशासन ने पहले प्रभावित घरों को नोटिस जारी किया, लेकिन जब लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाया, तो बीडीपीओ अजीत सिंह और सरपंच की मौजूदगी में जेसीबी से कार्रवाई की गई।
तिगांव बीडीपीओ अजीत सिंह ने बताया कि टी-पॉइंट के पास स्थित इन घरों के बाहर के हिस्से सड़क में बाधा बन रहे थे। कई बार समझाने और नोटिस देने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। जिससे प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।