मार्किट और सड़कों पर अतिक्रमण, जनता परेशान; प्रशासन मौन
पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र)
पंचकूला में बाज़ार और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण आम बात हो गयी है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठ तमाशा देख रहा है। जानकारी के मुताबिक दुकानदारों को बूथों पर पहली मंजिल बनाने की सुविधा दी गई है, लेकिन बावजूद इसके सेक्टर 7, 9, 11, 15, 20, एमडीसी में दुकानदारों ने बरामदों में कब्जा कर सामान रखा हुआ है। इस कारण राहगीर बरामदों से निकल नहीं पाता। इसी प्रकार प्रकार बाज़ारों में सड़क पर रेहड़ी-फड़ी वाले सामान बेचते है लेकिन नगर निगम और हूडा विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है।
सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान एसके नैयर ने कहा कि पंचकूला के सभी बाजारों के सभी बरामदों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। बरामदे जैसे सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिएअधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका।
सेक्टर 20 के समाजसेवी योगेंद्र क्वात्रा ने कहा कि सैक्टर-20 की मार्किट में अवैध अतिक्रमण की भरमार है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन अवैध अतिक्रमण को नहीं रोका जा रहा है।
वीटा बूथों पर बिकती है सब्जी और फल
पंचकूला के सेक्टरों में लोगों को दूध से बनी वस्तुओं की सप्लाई के लिए अलॉट किए गए वीटा बूथों में अब अधिकतर पर आलू, सब्जी और फल बिकते हैं जोकि बूथ के बाहर रख कर बेचे जा रहेे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।