For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मार्किट और सड़कों पर अतिक्रमण, जनता परेशान; प्रशासन मौन

08:00 AM Dec 18, 2024 IST
मार्किट और सड़कों पर अतिक्रमण  जनता परेशान  प्रशासन मौन
पंचकूला की एक मार्किट के बरामदे में हुए अवैध अतिक्रमण का दृश्य। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 17 दिसंबर (हप्र)
पंचकूला में बाज़ार और सड़कों पर अवैध अतिक्रमण आम बात हो गयी है। लोगों का आरोप है कि नगर निगम और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठ तमाशा देख रहा है। जानकारी के मुताबिक दुकानदारों को बूथों पर पहली मंजिल बनाने की सुविधा दी गई है, लेकिन बावजूद इसके सेक्टर 7, 9, 11, 15, 20, एमडीसी में दुकानदारों ने बरामदों में कब्जा कर सामान रखा हुआ है। इस कारण राहगीर बरामदों से निकल नहीं पाता। इसी प्रकार प्रकार बाज़ारों में सड़क पर रेहड़ी-फड़ी वाले सामान बेचते है लेकिन नगर निगम और हूडा विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है।
सिटीजंस वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान एसके नैयर ने कहा कि पंचकूला के सभी बाजारों के सभी बरामदों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। बरामदे जैसे सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण हटाने के लिएअधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो सका।
सेक्टर 20 के समाजसेवी योगेंद्र क्वात्रा ने कहा कि सैक्टर-20 की मार्किट में अवैध अतिक्रमण की भरमार है जिसे रोकने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर निगम बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन अवैध अतिक्रमण को नहीं रोका जा रहा है।

Advertisement

वीटा बूथों पर बिकती है सब्जी और फल

पंचकूला के सेक्टरों में लोगों को दूध से बनी वस्तुओं की सप्लाई के लिए अलॉट किए गए वीटा बूथों में अब अधिकतर पर आलू, सब्जी और फल बिकते हैं जोकि बूथ के बाहर रख कर बेचे जा रहेे हैं। लोगों का कहना है कि विभाग को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement