For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू-कश्मीर दूसरे चरण में उत्साह जनक 56% वोटिंग

06:57 AM Sep 26, 2024 IST
जम्मू कश्मीर दूसरे चरण में उत्साह जनक 56  वोटिंग
गंदरबल में बुधवार को मतदान के लिए लगी लोगों की कतार। - प्रेट्र
Advertisement

श्रीनगर (एजेंसी)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा। जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि बहस होने जैसी कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं है। दूसरे चरण के दौरान, विदेशी राजदूतों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मतदान देखने के लिए घाटी का दौरा किया। आतंकवाद फैलने के बाद से यह शायद पहली बार है कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जम्मू-कश्मीर में चुनाव के निरीक्षण की अनुमति दी गई। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस कदम की आलोचना की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव देश का आंतरिक मामला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement