मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी के साथ मुठभेड़, काबू किया

01:58 AM Jun 17, 2025 IST
Poonch: Arms and ammunition recovered by security personnel in the search and cordon operation titled 'Operation Trinetra II', in Poonch district, Tuesday, July 18, 2023. Four terrorists have been killed in the encounter. (PTI Photo)(PTI07_18_2023_000236B)
फरीदाबाद, 16 जून (हप्र)अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने कपड़ा कारोबारी के घर पर फायरिंग करने के मामले में बीती रात गुरूग्राम-पाली रोड़ पर हुई मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद आरोपी करण गढवाल को काबू किया है। आरोपी को क्राईम ब्रांच ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को थाना सारन में एक करोड़ की रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था, मामले में शिकायतकर्ता के घर पर गोलियां भी चलाई गई थी। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 द्वारा आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है। 15 जून को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से मामले के आरोपी करण गढ़वाल बारे गुरुग्राम-पाली रोड पर होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर अपराध शाखा की टीम गुरुग्राम पाली रोड के नजदीक हनुमान मंदिर पहुंची, जहां आरोपी करण गढ़वाल खड़ा था, क्राइम ब्रांच की टीम को देखते ही वह भागने लगा और फिर पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी करण के दाहिने पैर मे गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस की टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी करण गढ़वाल निवासी डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

करण पर पूर्व में भी लडाई झगडे व हत्या के प्रयास सहित कुल 5 मामले दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल में बंद करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।

 

 

Advertisement
Tags :
faridabadएक करोड़ की फिरौती