गांव करनेरा में हुई लूट मामले में शामिल आरोपियों के साथ मुठभेड़, एक आरोपी काबू
फरीदाबाद, 10 जनवरी (हप्र)
अपराध शाखा एंटी व्हीकल स्टाफ की टीम ने वीरवार देर रात एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा। आरोपियों ने पुलिस की टीम पर गोली चलाई थी। जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर को भेदते हुए पार निकल गई। आरोपियों ने कुछ दिन पहले गांव करनेरा में एक किसान के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 4 जनवरी को पुलिस चौकी सिकरोना में गांव करनेरा निवासी नवीन ने दी शिकायत में बताया कि 3-4 जनवरी रात करीब 12 बजे 6 व्यक्ति हथियारों सहित घर में घुस आए और जान से मारने का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी घर से करीब 15 तोले सोना, ढाई किलो चांदी व तीन लाख रुपये की नकदी ले गए थे। पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता व डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने मामले की जांच अपराध शाखा एवीटीएस को दी। शाखा प्रभारी एसआई सुंदर सिंह की टीम को सूचना मिली कि गांव करनेरा में हुई वारदात के आरोपी वीरेंद्र व विनीत यूपी से गांव नचौली की तरफ आ रहे हैं।
सुंदर सिंह ने अपनी टीम के साथ गांव नचौली रेलवे लाइन के पास नाका बंदी कर दी। दोनों आरोपी अपनी बाइक पर सवार होकर मौके पर आए और पुलिस को देखकर भागने लगे। टीम ने आरोपियों का पीछा तो उन्होंने गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में एसआई सुंदर की गोली उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित गांव रामनगर निवासी विनीत के सीधे पैर के आरपार निकल गई। दूसरा आरोपी वीरेंद्र अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस की टीम ने घायल विनीत को इलाज के लिए बीके अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी से 2 कारतूस, 50000 रुपये, एक सोने की चेन व देसी कट्टा व बाइक बरामद हुई है। आरोपियों से मिली बाइक को उन्होंने दिल्ली से चोरी किया था। आरोपी विनीत पर उत्तर प्रदेश के हापुड व मेरठ में लूट व अवैध हथियार के 6 केस दर्ज हैं।