For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

50 लाख रंगदारी मांगने वाले 3 युवकों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

05:19 AM Feb 28, 2025 IST
50 लाख रंगदारी मांगने वाले 3 युवकों से मुठभेड़  एक के पैर में लगी गोली
Advertisement

सोनीपत, 27 फरवरी (हप्र)
गांव ककरोई-बैंयापुर रोड पर स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट सेक्टर-7 की टीम के साथ 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के तीन आरोपियों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने गोली चला दी। बचाव में किए गए जवाबी फायर में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे नागरिक अस्पताल में उपचार दिलाया गया, जहां से खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर अजय धनखड़ ने बताया कि उनकी टीम तड़के करीब पौने तीन बजे गश्त पर थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि गांव बैंयापुर-ककरोई रोड पर तीन युवक किसी वारदात की फिराक में हैं। उनके पास हथियार हैं, जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। पुलिस की अलग-अलग तीन टीमें बनाई गईं। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आते दिखाए दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक मोड़कर भागने लगे। इसी दौरान उनकी बाइक गिर गई। पुलिस ने युवकों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो वे ककरोई की तरफ भाग निकले। पुलिस उन्हें पकड़ने को दौड़ी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। बचाव में पुलिस ने गोली चलाई तो एक युवक के पैर में जाकर लगी। इसके बाद उसे काबू कर लिया गया। युवक की पहचान गांव भठगांव निवासी लक्ष्य के रूप में हुई।
दूसरी ओर भागे आरोपी को एएसआई अमित की टीम ने काबू किया। जांच में वह नाबालिग मिला। वहीं एएसआई पवन की टीम ने तीसरे आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान गांव ककरोई निवासी शुभम उर्फ जख्मी के रूप में दी। पुलिस ने घायल लक्ष्य के पास से तमंचा व खाली खोल बरामद किया।
घायल लक्ष्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के उसे खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्तपाल रेफर कर दिया गया। वहीं दो अन्य से मोबाइल व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी शुभम को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेज दिया गया।

Advertisement

मिष्ठान भंडार संचालक से मांगी थी रंगदारी

मुठभेड़ के बाद काबू किए गए युवकों पर पिछले दिनों सिटी थाना क्षेत्र के एक मिष्ठान भंडार संचालक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। मूल रूप से राजस्थान हॉल सोनीपत निवासी मिष्ठान भंडार संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी नहीं देने पर मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी से लूट व डकैती के मामले खुलने की संभावना है। आरोपियों को रंगदारी मांगने के मामले में रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement