मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सोनीपत में मुठभेड़, भाऊ गैंग के तीन बदमाश ढेर

07:10 AM Jul 13, 2024 IST
Advertisement

हरेंद्र रापडि़या/हप
सोनीपत, 12 जुलाई
खरखौदा क्षेत्र में छिनौली रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही एसटीएफ सोनीपत के साथ देर रात बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस टीम ने बचाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बदमाशों की पहचान भाऊ गैंग के शूटरों के रूप में हुई है। उनके पास से 5 आधुनिक पिस्तौल और गोलियां भी बरामद हुए हैं। शुक्रवार रात करीब 9 बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। वहीं न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े 3 बदमाश छिनौली रोड से आने वाले हैं। इसी बीच पुलिस ने रोहतक बाईपास के पास नाका लगा दिया। कुछ देर बाद सफेद रंग की गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकना चाही मगर कार सवार बदमाशों ने गाड़ी दौड़ा दी।
पुलिस ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। तीनों बदमाश हिसार में व्यापारी से कई करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने, गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने और शराब कारोबारी की मुरथल में हुई हत्याकांड के अलावा 42 अापराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement