Encounter in Rohtak: रोहतक में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक की मौत
रोहतक, 4 दिसंबर (निस)
Encounter in Rohtak: आईएमटी क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई, जबकि गैंगस्टर राहुल बाबा व उसका साथी गोली लगने से घायल हो गए। दोनों घायल बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि गांव बोहर में हुए तिहरे हत्याकांड में राहुल बाबा मुख्य आरोपी है और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जानकारी ली।
सीन ऑफ क्राईम की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और जरुरी साक्ष्य जुटाए। मुठभेड़ के दौरान एक थानेदार को भी गोली लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के चलते उनकी जान बच गई।
पुलिस के अनुसार देर रात अपराध जांच शाखा की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुख्यात गैंगस्टर राहुल बाबा अपने साथी यूपी निवासी दीपक व जींद बाईपास निवासी आयुष के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर आईएमटी क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है।
पुलिस टीम ने गांव नौनंद रोड़ पर बदमाशों को घेर लिया, यह देखकर बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अपराध जांच शाखा के निरीक्षक अश्वनी ने बताया कि देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए।
दीपक की हुई मौत, राहुल व आयुष गंभीर रूप से घायल
अपराध जांच शाखा व एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में राहुल उर्फ बाबा, आयुष व को गोली लगी। जिसके कारण यूपी के बालैनी निवासी दीपक की मौत हो गई और राहुल व आयुष गंभीर घायल हो गए। जिनका पीजीआई में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने दीपक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।
डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा पोस्टमार्टम
मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हुई दीपक की मौत के चलते अब डॉक्टरों के पैनल द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम हाउस व पीजीआई के बाहर भारी पुलिस तैनात किया गया है।