For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Encounter in Poonch पुंछ के लसाना गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान घायल

09:19 AM Apr 15, 2025 IST
encounter in poonch पुंछ के लसाना गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़  एक जवान घायल
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

जम्मू, 15 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

Encounter in Poonch जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील स्थित लसाना गांव में सोमवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

Advertisement

सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “कल रात सुरनकोट के लसाना में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ। अभियान में अतिरिक्त जवानों को शामिल किया गया है और आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए तलाशी अभियान जारी है।”

इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और सुरक्षा बल बड़ी सतर्कता के साथ तलाशी अभियान चला रहे हैं। मुठभेड़ के बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

Advertisement
Tags :
Advertisement