मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत में मुठभेड़, हवलदार को गोली मार गाड़ी ले भागे बदमाश

10:53 AM Nov 15, 2024 IST

करनाल/पानीपत, 14 नवंबर (हप्र)
बुधवार देर रात पानीपत के काबड़ी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सीआईए असंध के एक हवलदार ऋषि को गोली मारने के बाद आरोपी उसकी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए थे। पानीपत में मुठभेड़ के बाद फरार हुए बदमाशों के साथ तड़के तीन बजे करनाल में भी पुलिस के साथ दोबारा मुठभेड़ हुई। पश्चिमी यमुना बाईपास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। यहां पानीपत से पुलिसकर्मी की छीनी हुई स्कॉर्पियो कार दिखाई थी। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी। इस दौरान करनाल सिविल लाइन थाना प्रभारी की गाड़ी के अगले शीशे में गोली लगी। इससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक आरोपी को टांग में गोली मारकर काबू किया जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला।
पुलिस ने मौके से एक पिस्टल बरामद की है। पकड़ा गया आरोपी सावन सोनीपत के लाट गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी सुरेश फरार है।

Advertisement

बंबरेहड़ी गोली कांड जुड़े हैं आरोपी

आरोपी बंबरेहड़ी गांव में हुई फायरिंग से जुड़े हुए हैं, जिसमें महिला सरपंच सविता के ससुर महेंद्र पर हमला हुआ था। सीआईए असंध के प्रभारी मनदीप ने बताया कि बंबरेहड़ी गांव में सरपंच के ससुर पर फायरिंग के मामले में दो मुख्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। हवलदार ऋषि राम को बदमाश दिखे और निजी गाड़ी में आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। आरोपियों को बाइक पर देखा गया था। पीछा करते हुए अचानक बाइक रुक जाने पर ऋषि की गाड़ी उनसे टकरा गई। हवलदार ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनमें से एक ने गोली चला दी। गोली लगने से घायल हवलदार की गाड़ी बदमाश छीनकर भाग गए। इस फायरिंग में पुलिसकर्मी ऋषि के कंधे में गोली लगी, जिसे तुरंत पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तरावड़ी के पास गाड़ी बरामद

पुलिस मुलाजिम की जिस गाड़ी को छीनकर बदमाश फरार हुए थे वह स्कॉपियों करनाल के तरावड़ी के पास बरामद हुई है। गाड़ी बुरी से क्षतिग्रस्त है। फिलहाल पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी है।

Advertisement

Advertisement