For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली में मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार

11:12 AM Jun 16, 2025 IST
मोहाली में मुठभेड़  गैंगस्टर गिरफ्तार
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र
मोहाली 15 जून
मोहाली पुलिस के अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) स्टाफ ने रविवार देर शाम मुठभेड़ के बाद मोहाली में गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है, जिस पर 26 मई को सेक्टर 91 में गैंगवार के दौरान 21 वर्षीय हेमंत कुमार की हत्या का आरोप है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। सीआईए एसपी तलविंदर सिंह गिल ने कहा कि इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी जांच और एसपी ऑपरेशन की निगरानी में विशेष टीमों का गठन किया गया था। इस मामले में जांच के दौरान, इंचार्ज सीआईए मोहाली के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने रविवार शाम को आरोपी संदीप कुमार को रोका, लेकिन आरोपी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं और गोलीबारी के दौरान आरोपी संदीप कुमार पैर में फायर आर्म की चोट के साथ घायल हो गया और एक .32 बोर की पिस्तौल मौके से बरामद की गई है और आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल मोहाली में स्थानांतरित कर दिया गया है। एसपी गिल ने कहा कि उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने संदीप कुमार और अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के तहत हेमंत की हत्या मामले को सुलझा लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement