Encounter In J&K : किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी अभियान शुरू
09:37 PM Jul 02, 2025 IST
Advertisement
जम्मू, 2 जुलाई (भाषा)
Encounter In J&K : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के घने जंगल वाले इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सहायता से आज शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद चटरू के कुचल इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया।
Advertisement
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों को देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी थी। इलाके की कड़ी घेराबंदी करने और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।
Advertisement
Advertisement