छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर
07:19 AM Jan 17, 2025 IST
बीजापुर, 16 जनवरी (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। पुलिस बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड, सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं।
Advertisement
Advertisement