For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Encounter मुठभेड़ में मारे गए संदीप लोहार के परिजनों ने उठाए सवाल, UP पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

12:16 PM Jul 01, 2025 IST
encounter मुठभेड़ में मारे गए संदीप लोहार के परिजनों ने उठाए सवाल  up पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप
Advertisement

अनिल शर्मा
रोहतक, 1 जुलाई
बागपत में एसटीएफ और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए साइको किलर संदीप लोहार के परिजनों ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। मृतक की पत्नी ज्योति ने आरोप लगाया कि पुलिस ने संदीप को खेतों में ले जाकर गोली मारी और बाद में मुठभेड़ का रूप दे दिया।

Advertisement

संदीप लोहार का शव सोमवार देर रात गांव भैणी महाराजपुर पहुंचा, जहां मंगलवार सुबह पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। मृतक की पत्नी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर न्यायिक जांच की मांग की है।

 17 संगीन मामलों में वांछित था संदीप

पुलिस के अनुसार संदीप लोहार पर हत्या, लूट और हमला जैसे 17 आपराधिक मामले दर्ज थे और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये  का इनाम घोषित कर रखा था। रविवार रात बागपत में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह घायल हुआ और बाद में उसकी मौत हो गई थी। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था।

Advertisement

हालांकि परिजनों का दावा है कि संदीप को पहले से हिरासत में ले लिया गया था और फिर उसे मार गिराया गया। उन्होंने कहा है कि वे इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे और निष्पक्ष जांच की मांग रखेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement