बदमाश भाउ गैंग के शूटरों व पुलिस में मुठभेड़, गोली लगने से दो घायल
रोहतक, 9 दिसंबर (निस)
कुख्यात बदमाश भाउ गैंग के शूटरों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई और गोली लगने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान 3 पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही पुलिस ने पीजीआई में भी सुरक्षा बढ़ा दी है। दोनों बदमाश गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के गैंग के शूटर हैं, जिन पर कई अापराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में घायल बदमाश डीघल गांव निवासी फाइनेंसर मंजीत की शादी में गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल हैं और पुलिस को उनकी तलाश थी।
सोमवार अलसुबह करीब चार बजे अपराध जांच शाखा वन व एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि फाइनेंसर मंजीत की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल बदमाश जींद बाईपास के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया।
पुलिस टीम ने बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान तीन पुलिस कर्मियों व गाड़ी के शीशे पर गोलियां लगीं, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से पुलिस कर्मियों को नुकसान नहीं पहुंचा। तभी पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसबीर व खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले गांव किलोई में एक बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के दौरान बदमाशों ने गांव डीघल निवासी मंजीत की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में गांव बलम निवासी मंदीप को भी गोलियां लगी थीं, जोकि निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। गैंस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी।