मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Encounter in Hansi: हांसी पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

09:28 AM Mar 07, 2025 IST
हांसी के नागरिक अस्पताल में गोली लगने के बाद घायल बदमाश का उपचार करवाती एसटीएफ। निस

हांसी, 7 मार्च (पंकज नागपाल/निस)

Advertisement

Encounter in Hansi: हांसी में हांसी क्राइम ब्रांच पुलिस और अपराधियों के बीच वीरवार देर रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है।

बदमाशों की पहचान रवि निवासी कृष्णा कॉलोनी और इंद्र सैनी के रूप में हुई है। आरोपी रवि के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मामले, चोरी का एक मामला, हत्या के प्रयास का एक मामला और परिवार एक्ट का एक मामला दर्ज है तथा आरोपी इंद्र के खिलाफ आबकारी अधिनियम का एक मामला और आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं।

Advertisement

2 अवैध पिस्तौल, 1 देसी पिस्तौल बरामद

हांसी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने पिछले कुछ दिनों में गांव ढाणी पुरिया और गांव शेखपुरा में हत्या के प्रयास को लेकर फायरिंग की थी। इस मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही थी, वीरवार रात को पुलिस को सुराग मिला जिस पर पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें 2 बदमाशों को पकड़ लिया गया।

आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल, 1 देसी पिस्तौल और 32 बोर के 4 जिंदा कारतूस, 315 बोर का 1 जिंदा कारतूस बरामद कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

रात 11 बजे सूचना मिली थी स्पेशल स्टाफ हांसी पुलिस और क्राइम ब्रांच हत्या प्रयास फायरिंग दोनों मामले में आरोपियों की तलाश में थी। रात करीब 11 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव शेखपुरा व ढाणी पुरिया फायरिंग मामले के आरोपी गांव गढ़ी में एक निजी स्कूल के पास खंडहर कमरों में छिपे हुए हैं।

टीमों ने कार्रवाई करते हुए खंडहर कमरों में आरोपियों को पुलिस ने घेर लिया जहां आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिए। पुलिस के जवाबी फायर में आरोपी रवि के पैर में गोली लगी व दूसरे को काबू कर लिया गया। आरोपी को मुठभेड़ के बाद उपचार के लिए नागरिक अस्पताल हांसी में लाया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत थाना बास में केस दर्ज किया गया है। अभियोग में जांच अभी जारी है।

Advertisement
Tags :
Encounter in HansiHansi NewsHansi STFharyana newsHindi Newsहरियाणा समाचारहांसी एसटीएफहांसी में मुठभेड़हांसी समाचारहिंदी समाचार