पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, चली गोलियां
बठिंडा, 8 जनवरी (निस)
फरीदकोट जिले में देर रात मंगलवार को बंबीहा गैंग के बदमाशों और फरीदकोट पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने बंबीहा गैंग के ए कैटेगरी के गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ सिम्मा बहबल के 2 साथियों को गांव बीड़ सिखां वाला में मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों से दो पिस्टल, छह कारतूस और फार्च्यूनर गाड़ी बरामद की गई है।
इस मुठभेड़ के बारे में एसएसपी फरीदकोट डाॅ. प्रज्ञा जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदकोट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बंबीहा गैंग के गैंगस्टर सिम्मा बहबल के 2 गुर्गों को गिरफ्तार किया है और मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह उर्फ सुख रोमाना उर्फ काला निवासी रोमाना अलबेल सिंह और हरमनदीप सिंह उर्फ रूशा निवासी बहबल कलां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्तौल 315 बोर और एक पिस्तौल 32 बोर और 6 कारतूस बरामद किए हैं। इसके साथ ही उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।