बठिंडा, 7 जून (निस)फिरोजपुर में काउंटर इंटेलीजेंस फिरोजपुर और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बीते दिन, दिनदहाड़े गोलियां चलाकर युवक की हत्या करने के आरोपी तीन बदमाशों की बीती रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, जब गांव रत्ता खेड़ा के पास स्थित सेमनाले के पुल पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। तीनों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने मीडिया को बताया कि फिरोजपुर शहर स्थित मक्खू गेट के पास बृहस्पतिवार को गैंगवार के दौरान चली गोली में एक नौजवान आशु मोंगा की मौत हो गई थी। पुलिस की जानकारी के अनुसार तीनों युवक मक्खू गेट फायरिंग के वायरल वीडियो में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए 2 को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि 3 को देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे वारदात में इस्तेमाल 4 पिस्तौल, 1 मोटरसाइकिल व 1 एक्टिवा बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरजिंदर सिंह उर्फ गुरी निवासी बस्ती अमृतसरिया वाली, आरिफ के, सोनू निवासी गांव भामा सिंह वाला, फिरोजपुर, अमरजीत सिंह उर्फ अमर निवासी गांव पल्ला मेघा, फिरोजपुर के रूप में हुई है।