मथुरा स्टेशन पर खुद चल पड़ी ईएमयू ट्रेन, प्लेटफॉर्म पर चढ़ी
08:26 AM Sep 28, 2023 IST
Advertisement
मथुरा (एजेंसी)
Advertisement
एक अजीबोगरीब घटना में मथुरा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शकूरबस्ती (दिल्ली) से चलकर मथुरा पहुंचने वाली ईएमयू ट्रेन मंगलवार रात प्लेटफॉर्म नंबर-2ए पर आकर रुकी। यह इसका अंतिम स्टेशन है, इसीलिए चालक दल तथा सभी यात्री उतर गए। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर बाद ही ट्रेन अपने आप ही आगे बढ़ने लगी और प्लेटफार्म पर चढ़ गई। कुछ गज दूरी तय करने के बाद ट्रेन का इंजन अपने आप बंद हो गया। आगरा रेल मंडल के प्रवक्ता प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक महिला मामूली रूप से घायल है।’ उन्होंने बताया कि झांसी की रहने वाली उषा देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इस असामान्य घटना की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।
Advertisement
Advertisement
