मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एंबुलेंस में मास्क न होने पर ईएमटी को फटकार, फ्लीट मैनेजर का चार्ज छीना

08:02 AM Apr 06, 2025 IST

सोनीपत, 5 अप्रैल (हप्र)
स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंबुलेंस में बेहतर सुविधाओं का दावा किया जाता है, लेकिन हकीकत कुछ और बयां कर रही है। रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरटीएस) के उप निदेशक डॉ. यादविंद्र सिंह जिला नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस में जरूरी व्यवस्थाओं की पड़ताल करने पहुंचे तो एंबुलेंस में ऑक्सीजन मास्क तक नहीं मिले। एमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन (ईएमटी) वर्दी में नहीं मिला। उप निदेशक ने एंबुलेंस की व्यवस्थाओं को देखकर फ्लीट मैनेजर का चार्ज दूसरे कर्मी को सौंप दिया।
स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ की माने जाने वाली एंबुलेंस की हालत खस्ता बनी हुई हैं। जिले में 30 में से 5 एंबुलेंस खराब खड़ी है। जिला नागरिक अस्पताल में शनिवार को निरीक्षण के दौरान पहुंचे रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरटीएस) के उप निदेशक डॉ. यादविंद्र सिंह के दौरे ने एंबुलेंस व्यवस्था पर पोल खोल दी। जांच में एंबुलेंस में ऑक्सीजन तक नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में जरूरी व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य कर्मी सतर्क नहीं है। एंबुलेंस में सबसे जरूरी मास्क न होना कर्मचारियों पर सवालिया निशान खड़े करता है। अगर रास्ते में किसी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ जाए तो ऑक्सीजन मास्क न होने पर उसकी मौत हो सकती है। उन्होंने ईएमटी को फटकार मारकर रवैया सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने ईएमटी वर्दी न मिलने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उप निदेशक डॉ. यादविंद्र सिंह ने ईएमटी से घायल को स्ट्रेचर पर लेटाने की जानकारी ली। इस दौरान ईएमटी सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्ति को स्ट्रेचर पर लेटाने के लिए स्ट्रेचर ही नहीं लगा पाए। इस दौरान एंबुलेंस चालक ने घायल के लिए स्ट्रेचर लगाने का तरीका बताया। इस पर उप निदेशक ने फ्लीट मैनेजर को 1 सप्ताह के लिए ईएमटी को एमरजेंसी में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। उप निदेशक ने एंबुलेंस की लॉग बुक की जांच की। लॉग बुक में मरीज के कॉल की एंट्री तक नहीं मिली। इस दौरान आरटीएस इंचार्ज डॉ. सुभाष गहलावत, अस्पताल के आरएमओ डॉ. मनजीत राठी व अन्य स्टाफ कर्मी भी मौजूद रहे।

Advertisement

एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर लीक मिला

उप निदेशक को एंबुलेंस में चालक सीट फटी मिली और ऑक्सीजन सिलेंडर लीक मिला। साथ ही एंबुलेंस में लगे सीसीटीवी भी खराब मिले। अधिकारी ने प्रबंधन को गाड़ी पर तैनात ईएमटी को रेफर के दौरान व उसे अस्पताल लाते समय पीछे मरीज के साथ रहने के निर्देश दिए। उप निदेशक ने बायोमेडिकल इंजीनियर को भी एंबुलेंस की कमियां दूर कराने के निर्देश दिए।
"उपनिदेशक के निरीक्षण के दौरान एंबुलेंस में जो कमियां मिली हैं, उनको सुधारा जाएगा। वहीं, ईएमटी को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे मरीजों को अस्पताल से रेफर करने के दौरान एंबुलेंस में जरूरी सुविधाएं मुहैया करा सकें।"
-डॉ. सुभाष गहलावत, इंचार्ज, आरटीएस
Advertisement