महिलाओं का सशक्तिकरण परिवार से होता है शुरू : जनरल मलिक
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को चंडीगढ़ के मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के एनसीसी और एनएसएस इकाइयों ने आईक्यूएसी के तत्वावधान में ‘सुविचार-थिंक टैंक’ के सहयोग से महिला सशक्तिकरण पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारतीय सेना के पूर्व प्रमुख जनरल वीपी मलिक (पीवीएसएम, एवीएसएम) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथियों में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. रंजना मलिक, पूर्व आईएएस विवेक अत्रे, एचडीएफसी बैंक की पूर्व कार्यकारी निदेशक नीना सिंह और सुविचार की सदस्य व लेखिका सुश्री सगुना जैन शामिल थीं। एनसीसी नौसैनिक विंग की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर और शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रमुख लेफ्टिनेंट डॉ. अंजू लता को राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी में उत्कृष्ट योगदान के लिए जनरल वीपी मलिक द्वारा सम्मानित किया गया । जनरल मलिक ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण परिवार से शुरू होता है और यह हमारे समावेशी समाज के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।