For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिलाओं का सशक्त होना जरूरी : सोनिया अग्रवाल

07:46 AM Nov 19, 2024 IST
महिलाओं का सशक्त होना जरूरी   सोनिया अग्रवाल
भिवानी में सोमवार को मुख्य अतिथि सोनिया अग्रवाल का स्वागत करते महाविद्यालय स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 नवंबर (हप्र)
आधुनिकता के युग में आज महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है। तभी एक स्वर्णिम भारत बनाने के स्पने काे को पूरा किया जा सकता है। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में हरियाणा राज्य महिला आयोग और वैश्य महाविद्यालय के तत्वावधान में वैश्य महाविद्यालय की वूमेन सेल द्वारा आयोजित साइबर क्राइम पर व्याख्यान व लीगल जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पधारी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कही।
राज्य महिला आयोग और वैश्य महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वैश्य महाविद्यालय की वुमन सेल द्वारा लीगल अवेयरनेस व साइबर क्राइम पर व्याख्यान एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वैश्य महाविद्यालय भिवानी के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व व महाविद्यालय की वुमन सेल की अध्यक्ष डॉ. वंदना वत्स की देखरेख में आयोजित किया गया। व्याख्यान कार्यक्रम की शुरुआत सोनिया अग्रवाल, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, उपप्राचार्या सविता जैन, सिटी एसएचओ सत्यनारायण शर्मा, साइबर क्राइम एसएचओ विकास, महाविद्यालय की वुमन सेल की अध्यक्ष डॉ. वंदना वत्स ने की। अतिथियों का स्वागत उपप्राचार्या सविता जैन ने किया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरतन गुप्ता ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में तरह -तरह के साइबर अपराध सामने आ रहे हैं। इनके प्रति हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। महासचिव पवन बुवानीवाला ने कहा कि साइबर सुरक्षा आज सबसे बड़ी चुनौती है और हम सभी को इसके प्रति जागरूक होना जरूरी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement