भाजपा राज में रोजगार बंद : प्रदीप
06:38 AM Aug 01, 2024 IST
Advertisement
पिंजौर, 31 जुलाई (निस)
कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने जनसंपर्क अभियान के तहत पिंजौर के गांव सूरजपुर में कहा कि भाजपा राज में कालका में रोजगार के साधनों को बंद किया गया । नगर परिषद प्रशासन भी गांवों के विकास की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा बरसात के मौसम में कोई बचाव के इंतजाम नहीं किए गए। लोग जल भराव की समस्याओं से जूझ रहे हैं। लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन सरकार से उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि लावारिस पशुओं की वजह से हर जगह हादसे हो रहे हैं । इस मौके पर पवन कुमारी शर्मा, नरेश मान, रणदीप राजू, जरनैल मानकपुर, राजेश बेनीवाल, गेल्ला, कुलदीप, मलकीत मान, दीपक मान, नीलम बेनीवाल, गुरनाम सिंह आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement