मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रोजगार नीति से होगा 5 लाख रोजगारों का सृजन : राज्यपाल

01:55 PM Aug 17, 2021 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 16 अगस्त (हप्र)

75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में उन्होंने प्रदेश और राष्ट्र के निर्माण के लिए पूरे जी जान से कार्य करने का संकल्प लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को आकर्षित करने के लिए हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति लागू की गई है। इस नीति के तहत 5 लाख नई नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर उन्होंने परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों का निरीक्षण किया तथा सलामी ली।

इस मौके पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मेयर मधु आजाद, जीएल शर्मा, रमन मलिक, रविंद्र जैन समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
राज्यपालरोजगाररोजगारों
Advertisement