माँ ओमवती एजुकेशन सिटी में रोजगार मेले का आयोजन
10:06 AM Jan 29, 2025 IST
Advertisement
होडल, 28 जनवरी (निस)
माँ ओमवती एजुकेशन सिटी हसनपुर में लोम सोलर कम्पनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कम्पनी के ब्रांड मैनेजर विलाल सैफी ने बताया कि माँ ओमवती कालेज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों को नौकरी देने का निर्णय लिया। प्लेसमेंट सेल के इन्चार्ज सुभाष चन्द ने बताया कि इस रोजगार मेले में संस्था के 70 विद्यार्थीयों ने भाग लिया जिसमें से अधिकतर विद्यार्थियों का चयन अच्छे पैकेज पर हुआ है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ. जयभगवान गोयल ने सभी चयनित विधार्थी भी को बधाई दी। इस अवसर पर कालेज प्रिंसिपल डाॅ. एके सिंह, डाॅ. रेखा शर्मा, डाॅ. संगीता, डाॅ. नीलम चौहान, डाॅ. हेमन्त शर्मा, डाॅ. सुरेश, डाॅ. हरीश रावत, डाॅ. श्रद्धा श्रीवास्तव, डाॅ. आशा देवी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Advertisement
Advertisement