रोजगार मेला सबको मिलेगा योग्यतानुसार रोजगार : किशोर ठाकुर
बीबीएन, 29 दिसंबर (निस)
लघु उद्योग संघ और हिमालय जनकल्याण समिति ने दून विधानसभा के बनलगी गांव में रोजगार मेले का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता बबलू शर्मा ने किया, जबकि अध्यक्षता महलोग सभा के वरिष्ठ सदस्य डॉ. किशोर ठाकुर ने की। इस मेले में बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र की कई जॉब प्लेसमेंट एजेंसियों और उद्योगों ने भाग लिया। पंजीकरण के दौरान करीब 48 युवाओं ने रोजगार के लिए आवेदन किया। डॉ. किशोर ठाकुर ने कहा कि रोजगार के साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना जरूरी है। हिमालय जनकल्याण समिति की उपाध्यक्ष डिंपल पंवार ने युवाओं से उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार खुद को तैयार करने की अपील की। आयोजकों ने बताया कि 12 जनवरी 2025 को ऊना के बंगाणा में और 25 जनवरी को जयसिंहपुर में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में ललित शर्मा, हर्ष आर्य, डिंपल पंवार, और कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।