For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी

07:35 AM Dec 03, 2024 IST
बिजली निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी
Advertisement

चंडीगढ़, 2 दिसंबर (ट्रिन्यू)
बिजली निजीकरण के फैसले के खिलाफ देशभर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर लामबंद हो गए हैं। नेशनल को-आर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज एंड इंजीनियर (एनसीसीओईईई) ने चंडीगढ़ पावर डिपार्टमेंट व उत्तर प्रदेश सरकार के वाराणसी व आगरा डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ 6 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एनसीसीओईई के वरिष्ठ सदस्य सुभाष लांबा ने कहा कि अगर निजीकरण के खिलाफ शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों की अनदेखी करके चंडीगढ़, यूपी में निजीकरण के फैसले को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया तो विरोध होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement