मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों को ओपीएस से कम कुछ भी मंजूर नहीं : गुरदीप सैनी

09:00 AM Aug 29, 2024 IST
गुरदीप सैनी

महम, 28 अगस्त (निस)
स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा (सलाह) केंद्र/प्रदेश सरकार से पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल करने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने यूनिफाइड पेंशन पॉलिसी लागू कर कर्मचारियों के सिर दर्द को और बढ़ा दिया है, जिसकी सलाह कड़े शब्दों में निंदा करता है। राज्य प्रधान गुरदीप सैनी ने कहा कि सलाह संगठन यह स्पष्ट करता है कि वर्तमान में लागू की गई यूनिफाइड पेंशन पॉलिसी हमारे कर्मचारियों की बुढ़ापे में सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में असमर्थ है। पुरानी पेंशन योजना ही एकमात्र उपाय है, जो कर्मचारियों को सम्मानजनक और सुरक्षित बुढ़ापे की गारंटी प्रदान कर सकती है। हमारी एकमात्र मांग है कि सरकार पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू करे।

Advertisement

Advertisement