For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर्मियों को सिखाया नैतिकता, कर्तव्यनिष्ठा का पाठ

08:01 AM Jan 19, 2025 IST
कर्मियों को सिखाया नैतिकता  कर्तव्यनिष्ठा का पाठ
जींद के नागरिक अस्पताल में शनिवार को आयोजित कार्यशाला में कर्मियों को निर्देश देते डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना) (हप्र)

Advertisement

जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को व्यवस्थाओं को लेकर सिक्योरटी गार्ड, एचकेआरएनल कर्मियों के साथ-साथ अस्पताल कर्मियों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने की। इस मौके पर एमएस डाॅ. अरविंद, डाॅ. संतलाल, मैट्रन इंद्रो, सुपरवाइजर हरदीप मौजूद रहे। कार्यशाला में कर्मियों को नैतिकता, स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया। कार्यशाला में डिप्टी एमएस डाॅ. राजेश भोला ने सिक्योरिटी गार्ड व अन्य कर्मियाें को नैतिक जिम्मेवारियों से अवगत कराया। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर आने व अपने साथी कर्मचारी के साथ सहयोग करने की बात कही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement