For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपीएस के नाम पर कर्मचारियों के साथ किया खिलवाड़: सहगल

07:35 AM Aug 27, 2024 IST
यूपीएस के नाम पर कर्मचारियों के साथ किया खिलवाड़  सहगल

हिसार, 26 अगस्त (हप्र)
अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बंद कर अप्रैल 2004 से लागू की गई न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ संघर्ष कर रहे कर्मचारियों के साथ केंद्र की मोदी सरकार ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के नाम खिलवाड़ करने का काम किया है। यूपीएस के विरोध के पहले चरण में 23 सितंबर को देशव्यापी काला दिवस मनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के खिलाफ कर्मचारी वर्ग पिछले 20 सालों से लगातार संघर्षरत हैं और पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग उठाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मई, 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में लगे झटके और भविष्य में सत्ता के लिए बनने वाले खतरे को भांपते हुए गत 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) की घोषणा कर कर्मचारियों को भरमाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पेंशन स्कीम अप्रैल 2025 से लागू होनी प्रस्तावित है। एमएल सहगल ने कहा कि एनपीएस की तर्ज पर यूपीएस का संकल्प लेने वाले कर्मचारियों को मूल वेतन की 10 प्रतिशत राशि प्रतिमाह कटौती करवानी होगी। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम में 10 वर्ष की सेवा उपरांत पेंशन सुविधा देय हो जाती थी, जबकि यूपीएस 25 वर्ष सेवाकाल उपरांत पेंशन सुविधा मिल पाएगी। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन स्कीम में सेवानिवृति के समय 40 प्रतिशत पेंशन कम्यूटेशन आधीन राशि देय थी, जिसकी प्रतिपूर्ति 15 वर्ष में कर ली जाती थी, लेकिन यूपीएस में इसका कोई विवरण नहीं दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×