मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

06:43 AM Oct 06, 2023 IST

भिवानी (हप्र)

Advertisement

हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की ब्लॉक स्तरीय बैठक बीईओ कार्यालय कैरू में प्रधान रणबीर भानगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा संचालन सचिव नरेश कुमार द्वारा किया गया। जिला प्रधान सुकेश कुमार ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग के अड़ियल रवैये से खफा फील्ड मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है तथा 26 अक्तूबर को शिक्षा सदन पंचकूला पर प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षा विभाग में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों की मांगों को लगातार अनसुना किए जा रहा है। शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। सरकार की रीढ़ कहलाने वाले कर्मियों पर दोहरी मार, कम वेतन-नो प्रमोशन, बिना पेंशन-बढ़ रही लगातार टेंशन। सरकार व अफसरशाही का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। प्रदर्शन में जिला भर से बड़ी संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे। इस अवसर पर राजबीर सिंह, सुरेंद्र रोहिल्ला, संदीप सिंह, राजेश, पवन कुमार, हरिकेश, कैलाशचंद्र, अजीत, मनोज, सतीश, रणबीर, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement