कर्मचारियों ने दिल्ली घटना के विरोध में किया प्रदर्शन
रोहतक, 11 अगस्त (निस)
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने दिल्ली की 9 वर्षीय बच्ची को इंसाफ दिलाने व दोषियों के खिलाफ सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर शहर में प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बुधवार को काफी संख्या में सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय बिडलान के नेतृत्व में एकत्रित हुए और रोष सभा का आयोजन किया। संजय बिडलान ने कहा कि उपरोक्त मामले में पुलिस का रवैया भी पीड़ित परिवार के प्रति ठीक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि यह घटना हाथरस कांड से भी ज्यादा दर्दनाक है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है। उन्होंने उपरोक्त मामले में दोषियों को फांसी की सजा देने व मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में श्रवण बोहत, विक्की बिडलान, अशोक दुलगच, सोनू हरजाई, अंकित आदिवाल, जतिन, विरेंद्र गुर्जर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।