मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मियों, पेंशनधारकों को 1 जुलाई से मिलेगा 6 % महंगाई भत्ता

01:00 PM Aug 17, 2021 IST

मंडी/शिमला, 16 अगस्त (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला और उप-मंडल स्तर पर भी समारोह आयोजित किए गए।

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए पहली जुलाई, 2021 से 6 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने की घोषणा की। उन्होंने बीपीएल परिवारों के लिए खाद्य तेल पर आगामी चार महीनों के लिए अनुदान राशि 10 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 30 रुपए प्रति लीटर करने और एपीएल परिवारों के लिए 5 रुपए से 10 रुपए प्रति लीटर करने की घोषणा की।

Advertisement

एबीवीपी ने फहराया 6275 गांवों में तिरंगा

शिमला (निस) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा 6275 स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह जानकारी अभाविप के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने दी।  550 पौधे रोपे

शिमला (निस) : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने राज्य वन विभाग के सौजन्य से 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शिमला के निकट बागी जुब्बड़ में विशेष पौधरोपण अभियान आयोजित किया। इस अभियान के अंतर्गत 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र पर 550 पौधे रोपित किए गए।

राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राज्यपाल ने शहीदों को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि हमारे वीर सपूतों ने सीमाओं की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

आज़ादी : संघर्ष और बलिदान का परिणाम

हमीरपुर (निस) : यहां ब्वाॅयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में शहरी विकास, विधि और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। भारद्वाज ने कहा कि देश की आज़ादी, असंख्य संघर्ष और बलिदानों का परिणाम है।

धर्मशाला में तिरंगा यात्रा

धर्मशाला (निस) : खालीस्तान समर्थकों की धमकियों का करारा जवाब देने के लिए 15 अगस्त को धर्मशाला में तिरंगा यात्रा निकाली गई। धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया के नेतृत्व में गांधी वाटिका कोतवाली बाजार से शहीद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई।

सरवीन ने फहराया ध्वज

धर्मशाला (निस) : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह रैहन कस्बा में आयोजित किया गया। इस मौके पर मंत्री सरवीन चौधरी ने ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।

स्वतंत्रता दिवस पर मिले पाक के गुब्बारे

हमीरपुर (निस) : आज यहां विभिन्न स्थानों में पाकिस्तानी गुब्बारे उड़ते हुए आए और पेड़ों पर टंग गए। यह मामले जिले के लंबलू के अतिरिक्त नादौन उपमंडल के गग्गाल व सनाही क्षेत्र के हैं। लंबलू में स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिदेव मंदिर के समीप प्रात: पांच गुब्बारे लटके हुए मिले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Advertisement
Tags :
कर्मियोंजुलाई’पेंशनधारकोंभत्तामहंगाईमिलेगा