हुतामाकी इंडिया के कर्मियों ने दी चेतावनी... नौकरी नहीं मिली तो करेंगे सामूहिक आत्मदाह!
बीबीएन,16 जून (निस)
बद्दी के हुतामाकी इंडिया उद्योग, कुंजाहल के करीब 50 से 70 कर्मी बीते 16 दिनों से हड़ताल पर हैं। उत्पादन पूरी तरह से ठप है और कर्मियों की हालत लगातार खराब हो रही है। अब कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें उनकी नौकरियों पर वापस नहीं लिया गया, तो वे उद्योग गेट पर सामूहिक आत्मदाह करेंगे। कर्मियों का आरोप है कि उद्योग प्रबंधन पूरी तरह से चुप है और अब तक किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल नहीं हुई है। सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश सचिव राजू भारद्वाज की अध्यक्षता में एक बैठक कर आगामी रणनीति तय की गई। राजू भारद्वाज ने कहा कि उद्योग प्रबंधन कर्मियों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा है, जबकि यही कर्मचारी इस उद्योग की रीढ़ हैं। कर्मियों भूपिंद्र सिंह, पीतांबर शर्मा, अनिता व अन्य ने कहा कि उन्होंने उद्योग के विकास में अहम योगदान दिया है, लेकिन अब उन्हें जबरन बाहर किया जा रहा है। उनका आरोप है कि बाहर से आए प्रबंधक हिमाचली युवाओं का शोषण कर रहे हैं और मतलब निकलने पर उन्हें दूध में मक्खी की तरह बाहर किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें सम्मानपूर्वक नौकरी पर नहीं लौटाया गया, तो वे उद्योग के गेट पर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे। इस घटनाक्रम को देखते हुए श्रम विभाग ने 17 जून को बैठक बुलाई है। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें शिवम चंदेल, सुनील कुमार, सुदर्शन ठाकुर, रोशन लाल, बलदेव राज सहित अन्य शामिल रहे।