For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेतन न मिलने पर बिफरे कर्मचारी, गेट मीटिंग की

07:33 AM Dec 19, 2024 IST
वेतन न मिलने पर बिफरे कर्मचारी  गेट मीटिंग की
हिसार में बुधवार को कर्मचारियों को ंसंबोधित करते यूनियन पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)
जनस्वास्थ्य विभाग के मंडल नंबर 3 में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को वेतन नहीं दिए जाने के विरोध में हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच संबंधित सर्व कर्मचारी संघ ने मंडल के मॉडल टाऊन कार्यालय पर गेट मीटिंग का आयोजन करके रोष प्रदर्शन किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने किया। गेट मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
ब्रांच प्रधान दीपक लोट व ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने बताया कि गेट मीटिंग के दौरान कार्यकारी अभियंता कार्यालय से नरादद रहे। वहीं कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए अधीक्षक अभियंता ने संगठन को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता में अधीक्षक अभियंता ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों का वेतन समय पर आ जाएगा। अधिकारी के आश्वासन पर संगठन ने कल का कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। वहीं चेतावनी दी की यदि इस दौरान वेतन नहीं दिया गया तो 20 दिसंबर को गेट मीटिंग करके कार्यकारी अभियंता कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करके विरोध दर्ज किया जाएगा।
गेट मीटिंग को यूनियन के जिला चेयरमैन नरेश गौतम, जिला प्रधान ओमप्रकाश मॉल, ब्रांच सहसचिव विकास गोस्वामी, रमेश मिर्जापुर, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, सुरेंद्र चहल, बृजलाल, रामू शर्मा, सोनू लोट, अशोक, रामफल, सतीश बिश्नोई, सुमित न्योली, नरेश अग्रोहा व अमन आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement