मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खुले मैनहोल का ढक्कन लगाना भूले कर्मचारी

07:13 AM Jul 23, 2024 IST

भिवानी (हप्र) : जिले के गांव उमरावत के मेन बस अड्डे व गांव के अंदर मैनहोल खुले पड़े हैं जिसके चलते ग्रामीणों में जन स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति रोष व्याप्त है। इसी रोष के चलते ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण धर्मबीर, सेवा निवृत मा. ईश्वर शर्मा, संदीप शर्मा, हनुमान, दिनेश, पवन, साधुराम, पुरुषोत्तम ने कहा कि इन खुले मैनहोल के चलते आए दिन आवारा व बेजुबान जानवर के साथ, साथ इंसान इसमें गिरकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक सांड इस मैनह्रोल में गिर गया था। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। उसे गंभीर चोटें आई। ग्रामीणों ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास फोन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिसके चलते ग्रामीणों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि खुले मैनहोल होने के कारण आए दिन कोई न कोई अनहोनी घटना घटित होती रहती है, लेकिन जनस्वास्थ्य अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने तुरंत इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement