मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मैनहॉल पर ढक्क न लगाना भूले कर्मचारी, हादसों की आशंका

10:40 AM May 27, 2024 IST

भिवानी, 26 मई (हप्र)
उमरावत से सांगा-धारेडू धाम की ओर जाने वाली सड़क के किनारे पर मैनहॉल ढक्कन खुले हैं, जिससे हादसों की आशंका बढ़ गई है। यहां पर लावारिस पशुओं की भी समस्या है, जिस पर प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। जब पशुओं का झुंड सड़क से होकर दूसरे किनारे पर जाता है तो वहां खुले पड़े मैनहॉल में किसी का पैर धंस जाता है और वो उसमें गिर जाता है। ग्रामीण धर्मबीर शर्मा, राकेश कुमार, संजय, पवन ने बताया कि दो दिन पहले एक सांड खुले मैनहॉल में गिर गया था, जिससे उसका पैर टूट गया। इस बारे में कई बार जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन उनकी समस्या का निदान आज तक नहीं हुआ है।
सड़क के दोनों किनारों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिससे किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खुले मैनहॉल के ढक्कन लगा कर इस समस्या का समाधान कराया जाए।

Advertisement

Advertisement