मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों ने सांसद के घर के आगे किया प्रदर्शन

08:40 AM Nov 07, 2024 IST

 

Advertisement

बरनाला, 6 नवंबर(निस)
आप सरकार के खिलाफ इन दिनों सभी विभागों के कर्मचारी सड़कों पर हैं। किसान पहले ही धान की धीमी खरीद, लिफ्टिंग में ढील को लेकर सांसद मीत हेयर के घर के आगे डटे हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने बरनाला जिले में 2 टोल प्लाजा बड़बर, मल्लियां को पहले ही टोल फ्री किया हुआ है। बुधवार को रेगुलर करने की मांग को लेकर बरनाला में प्रदेश भर से वन विभाग के मुलाजिम एकत्र हुए। उन्होंने सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर के घर के आगे धरना प्रदर्शन किया। हालांकि उन्होंने बैरिकेड तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इससे गुस्साए मुलाजिमों ने रोड पर ही धरना देकर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह काफी साल से कच्चे तौर पर काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान ने उन्हें पक्का करने का वादा किया था लेकिन आज तक अपना वादा पूरा नहीं किया। इस मौके पर जसविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, परगट सिंह, कुलवंत सिंह ने कहा कि आप सरकार ने बैठक के लिए कई बार समय दिया लेकिन आज तक बैठक नहीं की गई। उन्होंने मांग की कि उनका वेतन 30 हजार रुपए किया जाए। इस मौके पर आए अधिकारियों ने 11 नवंबर की उनकी प्रदेश सरकार के सचिव के साथ बैठक तय करवा दी, इसके बाद ही मुलाजिम शांत हुए तथा धरना खत्म कर दिया।

Advertisement
Advertisement