For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

07:47 AM Jul 26, 2024 IST
मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

सोनीपत (हप्र): हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की जिला इकाई ने कर्मचारियों की लंबित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर लघु सचिवालय के गेट पर रोष जताया। मांग पूरी न होने की स्थिति में 11 अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करने का अल्टीमेटम भी दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार राहुल बूरा को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान विष्णु दत्त भारद्वाज व संचालन सचिव रामप्रसाद ने किया। प्रदेश मुख्य सलाहकार धर्मबीर शर्मा, प्रदेश उप प्रधान ईश्वर दहिया, प्रदेश प्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा, एआईयूटीयूसी प्रदेश महासचिव हरिप्रकाश ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र दिया गया है, लेकिन समाधान नहीं हो सका। इससे पहले कर्मचारी जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय स्थित जलघर पर एकत्रित होकर रोष जताते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। संगठन ने सरकार से मांग की, कि समय रहते कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 11 अगस्त को करनाल में प्रदेशभर के कर्मचारी एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इस दौरान धूप सिंह, सुंदर सिंह, सतबीर, रणबीर, देवेंद्र, सुरेंद्र सिंह, राजबीर, अमित कुमार, शंभू, रघुबीर, प्रदीप, संदीप, लहणा सिंह, विजय, रवि, महेंद्र, रमेश, दलीप, सुरेश, मौसम, विजय व सोनू मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×