For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली मंत्री की वादाखिलाफी के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

08:03 AM Jan 04, 2024 IST
बिजली मंत्री की वादाखिलाफी के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

सिरसा, 3 जनवरी(हप्र)
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ द्वारा सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन यूनिट व बाबूलाल यूनिट प्रधान सिटी सिरसा की अध्यक्षता में 10 बजे से लेकर 3 बजे तक बिजली मंत्री की वादाखिलाफी को लेकर राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर सिरसा सर्कल में धरना, प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन मीत चंद सब यूनिट प्रधान सिटी सिरसा ने किया। अविनाश चंद्र उप राज्य प्रधान ने बताया कि सिरसा में एक अक्तूबर से लेकर 12 अक्तूबर, 2023 तक बिजली मंत्री कैंपस पर धरना प्रदर्शन जारी रहा था। बिजली मंत्री ने यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर दूसरे दौर की मीटिंग की थी, जिसमें कर्मचारियों की मांगों दिवाली गिफ्ट की राशि में बढ़ोतरी, कच्चे कर्मचारियों व उनके आश्रितों को मेडिकल सुविधा, रिटायर होने पर कच्चे कर्मचारियों को सम्मानजनक राशि का भुगतान करने, सभी कर्मचारियों को वर्दी देने, सभी प्रकार के अलाउंस चिकित्सा भत्ता, शिफ्ट ड्यूटी, रिस्क अलाउंस, कच्चे कर्मचारियों की मृत्यु होने पर क्लेम, प्रत्येक पावर हाउस में हर शिफ्ट में दो कर्मचारी काम करेंगे, महिलाओं के लिए कर्च बनाने की सुविधा, सभी कर्मचारियों को औजार उपलब्ध कराना, सर्किल लेवल पर ट्रेनिंग का प्रावधान किए जाने सहित अनेक मांगों पर सहमति बनी थी, जिसमें से एक भी मांग पूरी नहीं की गई। बिजली मंत्री ने कर्मचारियों के साथ वादा खिलाफी की है, जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। इस मौके पर मदन लाल सर्कल सचिव, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, मदनलाल खोथ, रमेश सैनी जिला सचिव सर्व कर्मचारी संघ, जगतार सिंह, राम निवास, विजय सिंह, ताराचंद, रोहतास शर्मा, बिंदर मान, सतबीर कुंडू, हरिकिशन, कुलदीप सिंह, गुलबाग सिंह, कनी राम, मीत चंद, अजय पासी, ललित सोलंकी, शीशपाल नेहरा, राजकुमार गुर्जर, सुभाष चंद्र सचिव, कमलेश जेई, सुदेश, खुशी राम सहित भारी संख्या में दोनों यूनिटों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement