‘सरकार की नीतियों से कर्मचारियों में रोष, प्रदेशभर में करेंगे प्रदर्शन’
भिवानी, 10 मार्च (हप्र)
सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों को लेकर कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है और हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर 17 मार्च से 3 अप्रैल तक पूरे प्रदेश प्रदर्शन किए जाएंगे। यह जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार टोनी ने आज यहां दी। वे सोमवार हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन संबंधित हरियाणा सयुंक्त कर्मचारी संघ जिला कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में विशेष रूप से प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्रीभगवान अहलावत, प्रान्तीय उपप्रधान जयभगवान जांगड़ा, सहसचिव दलबीर श्योराण, मुख्य सलाहाकार सज्जन भारद्वाज, राज्य कार्यालय सचिव राजकुमार सैन, प्रांतीय प्रचार सचिव सरजीत खेड़ा उपस्थित रहे। संचालन श्रीभगवान अहलावत ने किया।
जिला प्रधान सुरेन्द्र कुमार टोनी ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि 22 फरवरी 2025 को प्रान्तीय कमेटी की हिसार में हुई बैठक मे निर्णय लिया गया कि समस्त राज्य के परिमण्डल अभियंता कार्यालयों पर रोहतक में 17 मार्च, भिवानी में 18 मार्च, हिसार में 19 मार्च, सिरसा में 20 मार्च, कैथल में 21 मार्च, जींद में 21 मार्च, नारनौल में 24 मार्च, झज्झर में 24 मार्च, रेवाड़ी में 25 मार्च, गुरूग्राम में 25 मार्च, अम्बाला में 26 मार्च, करनाल में 26 मार्च, चंडीगढ़ में 27 मार्च, सोनीपत में 28 मार्च तथा पलवल, मेवात में 03 अप्रैल सभी सर्कलों के कार्यालयों पर धरने प्रदर्शन किए जायेंगे व 24 सूत्रीय मांग-पत्र परिमण्डल अभियंताओं की मार्फत तीनों विभागों के प्रमुख अभियंताओं के नाम भेजे जायेंगे।
इसी कड़ी में जिला भिवानी के सभी कर्मचारी अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर 18 मार्च को एकत्रित होकर मांग-पत्र जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अधीक्षण अभियंता को देकर पैदल मार्च करते हुए सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता को मांग-पत्र देंगे।