खंभे के नीचे दबने से कर्मचारी की मौत, मामला दर्ज
रोहतक, 22 दिसंबर (निस)
गांव निगाना में बिजली के खंभे नीचे दबने से एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार गांव कटेसरा निवासी सरोज ने बताया कि उसका पति संजय एक प्राइवेट कम्पनी में ठेकेदार के माध्यम से काम करता था। ठेकेदार व सुपरवाइजर का उसके पति के पास फोन आया कि गांव निगाना में बिजली का कार्य करने के लिए जाना है, जब उसका पति संजय गांव में बिजली की केबल को खींचने के लिए खंभे पर चढ़ा तो अचानक सेे बिजली का खंभा टूट गया और संजय खंभे के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और ग्रामीणों द्वारा उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार व सुपरवाइजर द्वारा संजय को कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे, जिसके कारण संजय की मौत हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।